राजाभोज विमानतल, भोपाल में हवाई पट्टी पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी योगेश त्रिपाठी की मानसिक स्थिति का परीक्षण सोमवार को मनोरोग विशेषज्ञ ने किया। योगेश को गुरुवार को केंद्रीय जेल के मनोरोग वार्ड में भर्ती किया गया था। जेल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अब योगेश सामान्य हो रहा है। जब वह आया था तो बात-बात पर भड़क जाता था, लेकिन इलाज के बाद वह सामान्य होने लगा है।
मानसिक आरोग्यशाला से मनोरोग विशेषज्ञ सोमवार को जेल में उसका परीक्षण करने पहुंचे। विशेषज्ञों का कहना है कि 10 दिन तक मरीज का प्रतिदिन चेकअप कर उसकी गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। 10 दिन का परीक्षण करने के बाद यह पता चल सकेगा कि उसे आखिर कौन सा मनोरोग है?