भोपाल / सिपाही को डंडा मारने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, तलवार लहरा रहे युवक को महिला एसआई ने दबोचा
अशोक विहार स्थित प्रेस कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर एक आरोपी ने डंडा फेंककर मार दिया गया। वायरलेस सेट पर चली सूचना के बाद पहुंची पिपलानी पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ना शुरू किया। हाथ में तलवार लहराते हुए भाग रहे एक आरोपी के पीछे महिला सब इंस्पेक्टर ने दौड़ लगा दी औ…